कातिलाना हमले के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

रविवार शाम को कस्बे की ईदगाह मस्जिद सामने स्थित भागीरथ प्लाजा में खड़े लोगों पर कातिलाना हमला करने के आरोपियों गिरफ्तार करने व मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग को लेकर अनेक लोगों ने उपखण्ड अधिकारी फतेह महोम्मद खान को ज्ञापन सौंपा। उक्त मांग को लेकर अखिल भारतीय आदर्श जाट महासभा ने भी उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। महासभा ने तीन दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर जिला बंद करने व जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने की चेतवानी दी है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में अब्दूल मजीद धोलिया, आरीफ खां, बाबू खां, युनूस खां, बनवारी गुरू, सुनील गोदारा, देवराज जाट, मनोज जाट, मनसब खां, शाहिद खां, साबिर खां, सुरेन्द्र डूखिया, अजीज खां, उम्मेद खां सहित अनेक लोग शामिल थे।

1 COMMENT

  1. Yar khud eak number ke gunde hain.Aj khud per hamla hua to sarif ban kar ghum rahe hain ..koi inka khud ka record nikalwakar dekho khud ne kitne logon ko paresan kiya hai….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here