निकटवर्ती लाडनूं तहसील के गांव बाकलिया के पास ट्रक व सैंट्रो कार की टक्कर में दो जनों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अजमेर निवासी वासुदेव पुत्र श्यामदास वाधवानी उम्र 51 वर्ष, जयसिंह उर्फ सोनू पुत्र लक्ष्मणसिंह राजपूत उम्र 26 वर्ष तथा विक्रमसिंह सिक्ख उम्र 35 वर्ष श्रीगंगानगर से सैंट्रो कार में सवार होकर अजमेर जा रहे थे। लाडनूं तहसील के गांव बाकलिया के पास डीडवाना की ओर से आ रहे ट्रक और सैंट्रो कार टकरा गये, जिससे कार में सवार वासुदेव तथा जयसिंह की मौत हो गई, जबकि विक्रमसिंह घायल हो गया। मृतकों का लाडनूं के राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिये।