ABVP ने शिक्षा मंत्री व बीकानेर विश्व- विधालय के कुलपति को ज्ञापन सोपा

अखिल भारतीय विधार्थी परिषद की स्थानीय इकाई सुजानगढ़ ने s.d.m. साहब के द्वारा शिक्षा मंत्री व बीकानेर विश्व- विधालय के कुलपति के नाम ज्ञापन सोपा जिसमे नगर सह मंत्री अक्षय पारीक ने बताया की a.b.v.p. के द्वारा चलाई गई मुहीम में बीकानेर विश्व- विधालय के द्वारा स्वयंपाठी विधार्थी से कंप्यूटर शिक्षण शुल्क 450 रुपये अनावशक रूप से लिए जाते हैं । बल्कि अन्य किसी भी विश्व- विधालय जेसे – राजस्थान विश्व- विधालय कोटा ,विश्व- विधालय जोधपुर ,विश्व- विधालय अजमेर आदि में इस प्रकार का स्वयंपाठीयो से कंप्यूटर शिक्षण शुल्क नहीं लिया जाता तो इस बीकानेर विश्व- विधालय में स्वयंपाठी विधार्थी यो से कंप्यूटर शिक्षण शुल्क क्यों लिया जाता हैं ।

तहसील प्रमुख विकास चोहान और नगर मंत्री निर्मल कुमार तंवर ने बताया की इस प्रकार के अनावशक रूप से लिए जा रहे शुल्क के कारण गरीब को अपने बच्चो को पड़ने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं । अखिल भारतीय विधार्थी परिषद एक बड़ा आन्दोलन करेगी जिसके लिए विश्व- विधालय स्वयं जिम्मेदार होगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here