राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसियेशन के सदस्यो ने सहायक अभियंता को एक ज्ञापन सौपकर डिश वायर, व जनरेटर वायर हटाने की मांग की है। ज्ञापन में उल्लेख किया है कि शहर में विद्युत पोलो पर डिश वायर व जनरेटर के वायर खेचे गये जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। डिश वायर से कर्मचारी बाबुखां के करेंट आने के कारण दुर्घटना ग्रस्त हो गया तथा कर्मचारी महावीर प्रसाद के डिश वायर से करंट आने के कारण पोल से गिर गया जिससे उसका पैर फेक्चर हो गया। इस मौके पर आर के प्रजापत, विनोद टाक, शेरसिह, करणसिह, पंकज शर्मा, विजय गौड़, विजय कुमार, राजुराम, असलम, प्रभूदयाल, लाकेश स्वामी, मांगीलाल सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।