हाजियों का हज पूर्व प्रशिक्षण शिविर

केन्द्रीय हज कमेटी के निर्देशानुसार स्टेट हज कमेटी के प्रशिक्षकों द्वारा स्थानीय ईदगाह मस्जिद स्थित मदरसा गुलशने रजा में हाजियों का हज पूर्व प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। इमाम जुबैर आलम सलामी ने तिलावते कुरान से शिविर का शुभारम्भ किया गया। हज ट्रैनर हाजी अब्दुल रसीद खोखर, हाजी नूर मोहम्मद पठान एवं हाजी नियामत खां कुरैशी ने अहराम, हज उमरा, सई, हज का पंच दिवसीय कार्यक्रम, मक्का व मदीना की जियारतें तथा यात्रा सम्बन्धी सावधानियों के सम्बन्ध में जानकारी दी। ब्लॉक सीएमएचओ डा. महेश वर्मा, डा. चिरंजीलाल, नत्थूराम स्वामी, युसुफ खां, प्रकाश पारीक, मो. नसीम ने 38 हज यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको मस्तिष्क ज्वर के टीके लगाकर पोलियो की खुराक पिलाई तथा स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर हाजी शम्सूद्दीन स्नेही, हाजी मोहम्मद रमजान, मो. रफीक, अब्दूल शकूर, मो. आरीफ टाक ने हाजियों का इस्तकबाल किया। मा. मुख्तार अली, अली हसन एवं खालिद गौरी ने सर्टिफिकेट एवं दस्तावेजी काम पूरा करने मे सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here