स्थानीय पुलिस ने एक पखवाड़े पूर्व सालासर रोड़ स्थित चुंगी नाका के पास खड़े ट्रक से टायर चुराने के मामले में दो जनो को गिरफ्तार कर न्यायलय पेश किया है। आगामी 20 सितम्बर तक आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस मामले की जांच कर रहे एएसआई मांगीलाल मेघवाल ने बताया कि खड़े ट्रक से तीन टायर चुराने के मामले में सुभाष पुत्र द्वारका प्रसाद निवासी खाचीवास पीएस लक्ष्मणगढ को लक्ष्मणगढ से तथा नेमीचंद पुत्र भागीरथ मल जाति जाट निवासी खाचीवास को सीकर से गिरफ्तार किया है। पुलिस सुत्रो के अनुसार आरोपियों ने खड़े ट्रक से टायर निकाल कर ले जाने की वारदात करना स्वीकार किया है ओर पुलिस शीघ्र ही चुराये गये टायरो को बरामद कर लेगी।