कस्बे के स्टेशन रोड़ स्थित एक मोबाईल की दुकान में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी ने पुछताछ में पुलिस को पांच चोरियों का खुलासा किया है तथा पुलिस इन चोरियों में संलिप्त दो जनों को और गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सीआई रामप्रताप विश्नोई ने बताया कि स्टेशन रोड़ स्थित तमन्ना मोबाईल में चोरी करने के आरोप में रिमाण्ड पर चल रहे आरोपी नन्दकिशोर पुत्र नाथुदास स्वामी निवासी वार्ड नं. 35 सुजानगढ़ ने पुछताछ में अपने दो साथियों के नाम का खुलासा किया तथा एक मोटरसाईकिल सहित विगत महीनों में कस्बे के सुनारों की चार दुकानों में चोरी करना स्वीकार किया है।
विश्नोई ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है तथा सुनारों की दुकानों में की गई चोरी के सामान की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं। सीआई रामप्रताप ने बताया कि आरोपी के सहयोगी श्रवणदास पुत्र किशनदास स्वामी निवासी सुजानगढ़ एवं हीरालाल मेघवाल निवासी वार्ड नं. 35 सुजानगढ़ को गिरफ्तार किया है। रिमाण्ड अवधि समाप्त होने पर नन्दकिशोर स्वामी एवं श्रवणदास स्वामी तथा हीरालाल मेघवाल को गुरूवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा।
jo umer in ki padai karne ki hai wo kis morh pe ja rahe hai………..
ha ji
kisi ko dhaka na do.
jhut mat bolo
jis se pyar karte ho uska viswas mat todo