कस्बें में पिछले दिनो हुई चोरी के आरोप में गिरफ्तार नन्दकिशोर को पुलिस मंगलवार को न्यायलय में पेश कर आगामी दो दिवस का पीसी रिमांड लिया है। थानाप्रभारी रामप्रताप विश्रोई ने बताया कि आरोपी की निशान देही से दो स्थानो पर हुई चोरी में चोरी हुआ समान को बरामद कर कस्बें की अन्य चोरियो का पता लगाया जा रहा है। उक्त आरोपी को एसीजेएम कोर्ट में पेश कर दो दिन का पीसी रिमांड लिया है।