राज्य सरकार ने नगरपालिका के अधिकृत विधि सलाहकार सुरेश कुमार शर्मा को नियुक्त किया है। सुरेश कुमार शर्मा आगामी एक वर्ष तक नगरपालिका संबंधित मामले के अधिकृत विधि अधिवक्ता नियुक्त किये गये है। शर्मा की इस नियुक्ति पर क्षेत्रीय विधायक मा.भंवरलाल मेघवाल का आभार व्यक्त करते हुए युनुस खां हासमखानी, रजाक खां मुंशी, प्रदीप तोदी, पार्षद बाबूलाल कुलदीप, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इदरीश गौरी, एडवोकेट बुद्धिप्रकाश , प्रदीप कठातला, दीनदयाल प्रजापत ने शर्मा को बधाई दी।