तहसील कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए सुजला कॉलेज के छात्र

गत दिनों सुजला महाविद्यालय के छात्रों में हुए मारपीट के प्रकरण को लेकर ज्ञापन देने का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। मामले के अनुसार महाविद्यालय के छात्र राजेन्द्र कुमार मेघवाल के साथ विगत शनिवार को हुई मारपीट के प्रकरण में आारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर छात्रों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर के नाम कार्यवाहक एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। छात्र नेता भूराराम रैवाड़ एवं पूर्व महासचिव विमल गोदारा के नेतृत्व में सैंकड़ो छात्र गणेश मंदिर से जुलुस के रूप तहसील कार्यालय के समक्ष पहुंचे।

जहां पर उन्होंने प्रदर्शन व नारेबाजी कर कार्यवाहक एसडीएम मूलचंद लूणीया को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि छात्र संघ अध्यक्ष हितेश जाखड़ व उसके कई साथियों द्वारा राजेन्द्र कुमार के साथ मारपीट कर जाति सूचक गालियां दी। जिसमें पीडि़त के साथ न्याय किया जाए। ज्ञापन में यह भी लिखा गया है कि आरोपियों की ओर से धन बल व राजनैतिक पहुंच के कारण प्रकरण की जांच को प्रभावित किया जा रहा है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर पीडि़त को राहत नहीं दी गई तो मजबूर होकर जन आंदोलन किया जायेगा। ज्ञापन सौंपते समय सुरेश जाट, निर्मल गोदारा, ओमप्रकाश मंडा,कैलाश चबरवाल,अब्दुल करीम कुरैशी, रामदेव बिडिय़ासर, महावीर गोदारा, बनवारीलाल स्वामी,धर्मराज प्रजापत, राजेन्द कुमार, गोविंदराम, मुकेश व ,गणेश जाखड़, सहित कई छात्र मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here