भाजपा जिला उपाध्यक्ष यशोदा माटोलिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र प्रेषित कर नये जिलों के गठन के लिए बनाईगई समिति द्वारा नये जिले के नामों पर विचार के लिए सुजानगढ़ को शामिल करने पर हर्ष व्यक्त किया है। पत्र में माटोलिया ने सुजानगढ़ की आर्थिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक एवं आवश्यकता, प्रशासनिक ढ़ाचा सहित अपनी ओर से सम्पूर्ण जानकारी प्रेषित करते हुए सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग की है।