सुजानगढ़ को जिला बनाने के अभियान के तहत सुजानगढ़, लाडनूं व जसवन्तगढ़ में जनता द्वारा हस्ताक्षर एवं पोस्टकार्ड लिखो, वाहन रैली, धरना प्रदर्शन के माध्यम से किया गया संघर्ष रंग लाया है। सुजानगढ़ को जिला बनाने की मुहिम में और तेजी लाई जायेगी। दो अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री के जन्म दिवस पर इन अभियानों को दोबारा शुरू किया जायेगा। उक्त जानकारी नरसाराम फलवाडिय़ा ने दी। इस अभियान में फलवाडिय़ा के साथ पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हाजी गुलाम सदीक छींपा, सत्यनारायण खाखोलिया, बाबूलाल दूगड़, गोपाल सोनी, राजूसिंह भाटी, मुकेश मुण्ड, बजरंग फतेहपुरिया, सन्तोष शर्मा, राजन खान सहित अनेक कस्बेवासी जुटे हुए हैं।