राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम व द्वितीय ईकाई का एकदिवसीय शिविर का आयोजन

स्थानीय सोनादेवी सेठिया पी.जी. कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम व द्वितीय ईकाई का एकदिवसीय शिविर का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डा. जयश्री सेठिया ने बताया कि शिविर में स्वयंसेविकाओं ने परिसर व मां सरस्वती के मन्दिर तथा कक्षाओं व ऑडिटोरियम की साफ-सफाई कर श्रमदान किया। डा. सेठिया ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में पौद्यों के लिए नर्सरी हेतू स्थान की भी सफाई की गई। स्वयंसेविकाओं के मनोरंजनार्थ शिविर में अन्तराक्षरी का आयोजन किया गया।

जिसमें कोमल जांगीड़ प्रथम, सरोज द्वितीय एवंम दीपिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर उपस्थित स्वयंसेविकाओं को सम्बोधित करते हुए प्राचार्या सन्तोष व्यास ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य मैं नहीं तुम है, देश सेवा का संकल्प अपने आप से ही प्रारम्भ होता है। व्यास ने वातावरण को स्वच्छ रखने, पॉलिथीन से मुक्त रखने एवं आने वाली संतति को बिजली उपलब्ध करवाने के लिए बिजली बचाने का आह्वान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here