
स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर की स्थानीय शाखा द्वारा कस्बे के राजकीय कनोई बालिका उच्च प्राथमिक बालिका विद्यालय को बैंक के सामाजिक सेवा बैंकिंग कार्यक्रम के तहत वाटर प्यूरिफायर एक्वागार्ड भेंट किया। कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी मूलचन्द लुणियां के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में बैंक के शाखा प्रबन्धक एस.के. मेघवाल ने कहा कि वाटर प्यूरीफायर से बच्चों को स्वच्छ जल पीने को मिलेगा, जो कि उनके स्वास्थ्य के लिए अत्यावश्यक है। बैंक कर्मी गिरधर शर्मा के संयोजन में आयोज्य कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं व अध्यापिकाओं को सम्बोधित करते हुए कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी मूलचन्द लुणियां ने खुब पढ़ो आगे बढ़ो का आह्वान करते हुए कठिन परिश्रम कर लक्ष्य प्राप्ति का संदेश दिया। शाला प्रधान हमीदा बानो ने बैंक का आभार व्यक्त किया।