सांडवा थानान्तर्गत सारोठिया सरपंच पुत्र नवरत्न जाखड़ पर सोमवार रात्रि को अज्ञात लोगो ने सांडवा बस स्टेण्ड पर हमला कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। घायल नवरत्न को बीकानेर भर्ती करवाया है। सारोठिया के सरंपच रामकरण जाखड़ ने बताया कि सोमवार रात्रि करीबन दस बजे बजरागसर से मेरा पुत्र नवरत्न ट्रेक्टर से लोट रहा था सांडवा बस स्टेण्ड के पास चार पांच अज्ञात व्यक्तियों ने उसे घेर कर उसके साथ मारपीट की जिससे उसके नाक पर चोटे आई। जाखड़ ने बताया कि चोटे गंभीर होने के कारण उसे बीकानेर भर्ती करवाया है। थानाप्रभारी करणाराम से इस संबंध में जानकारी चाही तो उन्होने बताया कि घटना पर पुलिस पहुंची थी लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गये है। समाचार लिखे जाने तक इस आशय की रिपोर्ट सांडवा थाने में दर्ज नही करवाई गई है।