कस्बे में गत दिनों हुई चोरियों के मामले में गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक तिजोरी बरामद की है। सीआई रामप्रताप विश्नोई ने बताया कि कस्बे में हुई चोरियों के आरोप में गिरफ्तार आरोपी नन्दकिशोर पुत्र नाथुदास स्वामी व श्रवणदास पुत्र किशनदास स्वामी निवासी सुजानगढ़ की निशानदेही पर दुलियां स्कूल के पीछे स्थित खाली जमीन से एक तिजोरी बरामद की है। सीआई विश्नोई ने बताया कि तिजोरी को जमीन में दबाने से पहले उसे तोड़कर उसमें रखा हुआ सामान चोरों ने निकाल लिया था।
पुलिस को तिजोरी टुटी हुई अवस्था में मिली, जिसमें बैंक व अन्य से सम्बन्धित कुछ कागजों के अलावा कुछ नहीं मिला। सीआई रामप्रताप विश्नोई ने बताया कि चोरी के आरोप में गिरफ्तार नन्दकिशोर, श्रवणदास स्वामी व हीरालाल मेघवाल तथा पंकज सोनी निवासीगण सुजानगढ़ को सादुलपुर न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायाधीश ने हीरालाल को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने व शेष तीनों आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर दिये जाने के आदेश दिये। रिमाण्ड अवधि समाप्त होने पर पुलिस ने आरोपी नन्दकिशोर, श्रवणदास व पंकज सोनी को सोमवार को सुजानगढ़ न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायाधीश ने आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर और दिये जाने के आदेश दिये।