अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी समन्वय समिति के प्रादेशिक आह्वान पर राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की उपशाखा सुजानगढ़ के द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष गुरूदेव गोदारा व तहसील संयोजक अल्ताफ अली के नेतृत्व में समन्वय समिति का 11 सूत्रीय मांगपत्र स्थानीय विधायक एवं पूर्व शिक्षा मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने आये शिष्टमण्डल में तहसील अध्यक्ष शिवपालसिंह राजियासर, मंत्री शंकर मेघवाल, पटवार संघ अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा, शिक्षक संघ अम्बेडकर के पूर्व मंत्री दीपाराम साण्डेला, कटारसिंह, सुगनचन्द मीणा, अनिल पुरोहित, सुद्येन्द्र जोशी, नर्सेज संघ के उमेश धाभाई, आगंनबाड़ी कार्यकर्ता सन्तोष शर्मा, विद्याुत निगम के जिला अध्यक्ष राजूसिंह, ओमप्रकाश स्वामी, जलदाय कर्मचारी संघ के लक्ष्मण सहित अनेक कर्मचारी शामिल थे। विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल ने शिष्ट मण्डल को छठे वेतनमान की विसंगतियों को दूर करने एवं पेंशन विनियामक विधेयक के सम्बन्ध में समिति की मांग को पूर जोर तरीके से उठाने का आश्वासन दिया।