गांधी चौक में भरा बरसात का पानी

मंगलवार दोपहर को हुई मुसलाधार बारिश से शहर की सड़के दरिया बन गई ओर जगह जगह पानी एकत्रित हो गया। पिछले दो दिनो से लगातार हो रही बारिश से चापटिया तलाई , दुलिया बास की स्थित भयावह बनी हुई है। चापटिया तलाई में अत्याधिक पानी होने के कारण नवीन माध्यमिक विद्यालय के चहुंओर पानी भरने के कारण विद्यालय में बच्चो को छूट्टी दी गई है। विद्यालय के प्रवेश द्वार पानी होने के कारण अध्ययनरत बालक बालिकाओं को विद्यालय में आने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि चापटिया तलाई के पास मुक्तिधाम के प्रवेश द्वार के सामने पानी भरने के कारण लोगो को भारी असुविधा हो रही है।

वही दुसरी ओर दुलिया बास स्थित तकिया के पास घरो में पानी घूस गया जिससे लोगो को भारी परेशानी हो रही है। जिसको लेकर वार्ड न. 35 के एक दर्जन से अधिक लोगो ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर पानी निकासी की मांग की है। चापटिया तलाई में लगाये गये पम्प सैट खराब पड़ा है। जिसके कारण पानी का निकास नही हो पा रहा है। कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी मूलचंद लूणिया ने बताया कि नगरपालिका द्वारा चापटिया तलाई में लगाया गया पम्प सैट छोटा है वह एक पम्प सैट खराब पड़ा है। बड़ा पम्प सैट लगाने की कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार ग्राम लोढसर,भीमसर, शोभासर, सालासर, खारिया कनिराम सहित कई गांवो में भारी बरसात होने के समाचार मिले है। लोढसर सरपंच प्रतिनिधि कन्हैयालाल शर्मा ने बताया कि अत्याधिक बारिश होने के कारण आईटी सेन्टर व पूर्व पंचायत भवन , ग्राम सेवा सहकारी समिति, उप स्वास्थ्य केन्द्र में पानी भर गया। गांव की गुवाड़ में तीन फुट पानी भरने से पूरा गांव जलमग्र हो गया। शर्मा के अनुसार गांव के तीन व्यक्तियों के मकान में दरार आई है तथा एक मकान ढह गया है।

शहर के नलिया बास , जमालपुरा, एनएच 65, स्टेशन रोड़, कोठारी रोड़, लाडनूं बस स्टेण्ड, गांधी चौक, मुख्य बाजार, जडिय़ा रोड़ सहित अनेक सड़के पानी से लबालब हो गई। कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी मूलचंद लूणिया ने बताया कि पिछले दो दिनो में 70 एमएम बरसात दर्ज की गई है। अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रो का दौरा पूर्व प्रधान पुसाराम गोदारा, शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप तोदी, पार्षद बाबूलाल कुलदीप, रामावतार मंगलहारा ने किया। गोदारा ने हरिजन बस्ती , चापटिया तलाई, दुलिया बास , नाथो तालाब , जमालपुरा का दौरा कर पानी निकासी के लिए अधिकारियों से वार्ता कर बड़े पम्प सैट लगाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here