सोमवार दोपहर को अचानक हुई मुसलाधार बारिश से शहर में चहुओर पानी ही पानी हो गया। आधे घण्टे तक लगातार जोरदार बारिश से कस्बें की हरिजन बस्ती, नलिया बास, जमालपुरा, गेनाणी, चापटिया तलाई, शिव सरोवर पानी से लबालब हो गई। ग्राम लोढसर में भारी बरसात के कारण गांव के गुवाड़ में पुन: पानी भर गया । जिसके कारण गांव के लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर में हुई बारिश के कारण पिछले तीन दिनो पूर्व विभिन्न बस्तियों में से निकाला गया पानी पुन: भर गया। नगरपालिका के ईओं भगवानसिह ने हरिजन बस्ती, चापटिया तलाई सहित नीचली बस्तियों का दौरा कर हालात जाने। नगरपालिका द्वारा हरिजन बस्ती में पानी निकासी के लिए एक पम्प सैट ओर लगाया गया है।