स्थानीय सांड चौक के पास रहने वाली एक किशोरी द्वारा जहरिला प्रदार्थ सेवन करने से इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस सुत्रो के अनुसार अशोक पुत्र भंवरलाल पारीक निवासी सांड चौक सुजानगढ ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी कि गुरूवार रात्रि को मेरी पुत्री पुजा घर में रखे चूहे मारने की दवा भूलवश खा ली जिससे उसकी तबियत बिगडऩे पर सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। ईलाज के दौरान पुजा की गुरूवार देर रात्रि को मृत्यु हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर लाश परिजनो को सुपुर्द कर दी।