स्थानीय मांडेता स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में दी यंग्स क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा के आतिथ्य में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गिरधर शर्मा ने कहा कि पर्यावरण शुद्धि के लिए वृक्षारोपण की महत्ती आवश्यकता है। उन्होने कहा कि सभी को जागरूक होकर प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा लगाना चाहिए। मुख्य अतिथि गिरधर शर्मा, प्रधानाध्यापक हंसराज तंवर, शिक्षक रामदेव यादव ने विद्यालय परिसर में नीम का पौधा लगाकर उसे पालने का संकल्प लिया। इस मौके पर शिक्षक गुलाचंद , मनीष गोदारा, सरोज,कमलेश, राजेश जांगीड़, श्रवणचंद, ओमप्रकाश पंवार सहित अनेक लोग उपस्थित थे।