![Agriculture-Science-Center](https://www.sujangarhonline.com/wp-content/uploads/2012/09/Agriculture-Science-Center-640x419.jpg)
कृषि विज्ञान केन्द्र सरदारशहर के कृषि विशेषज्ञो ने ग्राम पंचायत लोढसर, बोबासर का भ्रमण कर फसलो की जानकारी ली। लोढसर सरपंच प्रतिनिधि कन्हैयालाल शर्मा ने बताया कि पौध संरक्षण कृषि विज्ञान केन्द्र के विषय विशेषज्ञ मुकेश शर्मा, सीताराम मीणा, राजवीरसिह यादव ने ग्राम मींगणा , लोढसर, बोबासर में ग्वार , मोठ ,मूंग, बाजरे की फसलो के बारे में काश्तकारो को विभिन्न उपाय बताते हुए ग्वार की फसल में 15 लीटर पानी में कॉपर ऑक्सीक्लोराइड की मात्रा 40 ग्राम, स्टोप्ट्रो साइकलीन 2 ग्राम व 20 एमएल डाइमिथ्योज स्पे्र मिलाकर छीड़काव करने से फसलो को फायदा होगा।
इसी मूंग , मोठ में डाइ मिथ्योएज या रोगर 20 एम एल ढोलकी से छीड़काव करे। काश्तकारो को जानकारी देते हुए विशेषज्ञो ने बताया कि किटनाशक दवाइयों का छीड़काव समय समय पर होने से फसलो मेंं कीटाणु नही लगेगे। इस अवसर पर सरपंच संतोष शर्मा, उपसरपंच भंवरसिह, मींगणा, रविन्द्र सामोद, गिरधारीसिह सहित अनेक काश्तकार साथ थे।