दौसा सांसद किरोड़ीलाल मीणा का माल्यार्पण कर स्वागत

दौसा सांसद किरोड़ीलाल मीणा बीदासर जाते समय सम्राट होटल के पास युवा कार्यकर्ताओं ने मीणा का जोरदार स्वागत किया। वार्ड न. 39 के कायमखानी समाज के सदर मो. आरिफ के नेतृत्व में मुरादखां, रामनिवास इंदौरिया, उम्मेदखां लाडनूं, धनराज आर्य, अब्दुल रजाक, पालिका उपाध्यक्ष सैयद गौरी, विजय कुमार मांडिया, अनिल शर्मा, जांवरीमल बागड़ी, गणपतराम डोकीवाल, शेरसिह भाटी, प्रकाश मिस्त्री, आदित्य भाटी, अनवरखां, युनुस खां, मो. आसीफ, एडवोकेट कुलदीपसिह, सुरेश जांगीड़, राहुल प्रजापत,मोहन साटिया, दिलीप भाटी सहित अनेक लोगो ने मीणा का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।

मीणा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि दोनो दलो से जनता उब चूकी है ओर तीसरे विकल्प के रूप में आस लगाये बैठी है। उन्होने कहा कि शीघ्र ही एक दो माह में प्रदेश में तीसरे मोर्चे का गठन कर दिया जायेगा। इस मौके पर पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी ने मीणा का माल्यार्पण कर स्वागत किया। तत्पश्चात किरोड़ीलाल मीणा बीदासर के लिए रवाना हो गये। इससे पूर्व में सालासर बालाजी की पुजा अर्चना कर दर्शन किये। कि रोड़ीलाल मीणा का छापर बस स्टेण्ड पर हंसराज मीणा, धर्मसिह मीणा, कमल मीणा, रामेश्वरलाल मीणा सहित अनेक लोगो ने भव्य स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here