स्थानीय ताराचन्द बगड़ा कॉम्पलैक्स में पं. दीनदयाल उपाध्याय की 96 वीं पुण्य तिथी पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल के सानिध्य में मनाई गई। इस अवसर पर जिला महामंत्री बुद्धिप्रकाश सोनी ने पंडित जी के एकात्म मानववाद के सिद्धान्त को प्रेरणादायक बताया। पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल ने पंडित जी के आदर्शों को जीवन में उतारने का आह्वान किया। मंच के जिला अध्यक्ष गोपाल सोनी, पार्षद पवन महेश्वरी, शैलेन्द्र लाटा ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर हेमराज माली, नीलम गंगवाल, वरूण लड़ा, सागर प्रजापत, तहसील अध्यक्ष मुकेश मूंड, बजरंग फतेहपुरिया, प्रकाश सोनी, राम सोनी, बजरंग शर्मा, कैलाश अग्रवाल, सुशील बोचीवाल, कन्हैयालाल सिंघी सहित अनेक लोगों ने पंडित जी की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित की। संचालन राजूसिंह भाटी ने किया।