पनालाल जी खडोलिया का स्वर्गवास प्र. भादवा सुदी 6 दिनांक 23 -08 -2012 गुरुवार को हो गया हैं। उनका जागरण व एकदशा दि. भादवा बदी 2 दिनांक 2-09-2012 रविवार को एवं द्वादशा व गंगा प्रसादी दि. बदी 3 दिनांक 3 -09 -2012 सोमवार को होगा । पता – सागरमल S/o पनालाल जी खडोलिया , मॉल गोदाम के पीछे , स्टेशन बास सुजानगढ़ ।