उपखण्ड कार्यालय के सामने पुतला जलाया मिशन 72 के कार्यकर्ता ने

समता मंच एवं मिशन 72 के कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत पदोन्नति में आरक्षण संशोधन विधेक के विरोध में केन्द्रीय मंत्रीमंडल की शव यात्रा निकाली तथा उपखण्ड कार्यालय के सामने पूतले का दहन कर उपखण्ड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में पदोन्नति में आरक्षण संशोधन विधेयक वापस लेने का आग्रह किया गया।

अध्यक्ष राधुदास स्वामी के नेतृत्व में बलदेव ढाका, बनवारी कुल्हरी, महावीर प्रजापत, रामनारायण पूनियां, बीरबल थालौड़, रामेश्वर खीचड़, अब्दुल सत्तार, महावीर स्वामी, रामचन्द्र जाट, मोहनराम मूण्ड, गुरूदेव गोदारा, रणजीत भीचर, ओमप्रकाश माली, हाकमअली, महावीर शर्मा, जगदीश सैन, प्रतापसिह , राजेश गौड़, रामेश्वर शर्मा, असलम पटवारी, करणीसिह, कमल जाखड़, रेखाराम गोदारा, सत्यनारायण स्वामी, आलोक स्वामी, गोविन्द चोटिया, अनिल शर्मा, हुक्मसिह, चैनरूप दायमा, राजूसिह, बनवारी बिजारणियां, बनवारी खीचड़, हरीश गुलेरिया, भंवरलाल पांडर, अनील पुरोहित, रेवन्तसिह, बाबूलाल स्वामी, बजरंगलाल, ओमप्रकाश तूनवाल ने गणेश मंदिर से शव यात्रा रवाना कर उपखण्ड कार्यालय के सामने केन्द्रीय मंडल का पुतला दहन किया।

3 COMMENTS

  1. kya bhudda ko malum nahi ki meri cemra
    Se picher nikaal raha hai ………..
    Hansi bhi aati hai us se jyada gussa aata hai ki is picher ko kitne log denkhge ………..
    bhati G jara dekh ke click kiya karo ………..
    Thankxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxnd
    Sorry………………………………..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here