स्थानीय डूंगर रोड़ मांडिया की ढाणी के पास चार-पांच युवको ने एक अनुसुचित जाति के युवक के साथ मारपीट कर जाति सूचक गालियां निकालने का मामला सुजानगढ थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस सुत्रो के अनुसार राजेन्द्र कुमार पुत्र गोपीराम मेघवाल निवासी बिठूड़ा पीएस जसवन्तगढ ने पुलिस को बताया कि शनिवार 11 बजे मैं डूंगर बालाजी रोड़ स्थित मांडिया की ढाणी के पास आ रहा था अचानक मेरे मोबाइल पर फोन आया तब मैं साइड में खड़ा होकर बात करने लगा इतने में एक गाड़ी सवार होकर आये श्रवणकुमार जाखड़, मौजीराम जाखड़, हितेश जाखड़, रिछपाल बिजारणियां, बाबूलाल तेतरवाल, मदन मेघवाल, सुनिल पटेल आदि ने कॉलेज में हुई बातचीत को लेकर मारपीट की व चोटे पहुंचाई।