खेतान कम्प्यूटर सेन्टर में महावीर इन्टरनेशनल इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम

शहर के प्रतिष्ठित सर्जन चिकित्सक एस के छाबड़ा का नथमल जानकीलाल खेतान कम्प्यूटर सेंटर में महावीर इन्टरनेशनल की स्थानीय इकाई द्वारा अभिनन्दन किया गया। अभिनन्दन समारोह में डॉ. छाबड़ा की चिकित्सा क्षेत्र उल्लेखनीय सेवा पर रविवार को शॉल, साफा, माल्यार्पण व अभिनन्दन पत्र भेंट कर सम्मानित किया। महावीर इन्टरनेशनल की स्थानीय इकाई नवगठित पदाधिकारियों को बीकानेर जोन के अध्यक्ष वीर सुरेश सिडाना व सचिव संजय बैद ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम का आगाज अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वन व उषा बगड़ा ने प्रार्थना प्रस्तुत कर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश सिडाना ने कहा कि जन सेवा से आत्मय सन्तुष्टि मिलती है।

जन सेवा से बढकर कोई सेवा नही है। जोन सचिव संजय बैद ने कहा कि भगवान महावीर के सिद्धांतों पर चलते हुए हमें मनुष्यता से जोडऩा होगा। तभी हमारा जीवन सफल होगा। इस अवसर पर चूरू जिला विकास परिषद के अध्यक्ष बाबूलाल दुगड़ ने अभिनन्दन पत्र का वाचन किया। एडवोकेट बसन्ती खेतान व कपिल माटा का भी सम्मान किया गया। आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष विजय खेतान, सचिव नरसाराम फलवाडिय़ा, स्वामी कानपुरी महाराज, एडवोकेट सुल्तानखां चौधरी, निरंजन सोनी आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम नाथ कच्छावा ने किया। इस अवसर पर प्रदीप तोदी, मंजू सामरिया, शंकरलाल गोयनका, सावित्री खेतान, निर्मला तोदी, संतोष मंगलूनिया, शंकरलाल सामरिया, पवन छाबड़ा, हीरालाल सोनी, सुरेश सोनी, प्रहलाद नारायण शर्मा, धर्मेन्द्र खेतान, गुलाम सदीक छींपा, फिरोज छींपा, नारायण बेदी, संजय सामरिया, सुशीला भदौरिया सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here