बालभारती विद्यापीठ में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता

सालासर रोड़ स्थित बाल भारती विद्यापीठ में चल रही 14 वर्ष आयु वर्ग छात्र – छात्राओं की 57 वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन जिले भर से आये खिलाडिय़ों ने अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता संयोजक बंशीधर यादव ने बताया कि दूसरे दिन हुये मुकाबलों में छात्रा वर्ग में चाड़वास की टीम ने भींवसरिया स्कूल को व हामूसर की टीम ने पाबूसर को पराजित किया। इसी कड़ी में छात्र वर्ग मेंउप्रावि नं. ६ की टीम ने भोजलाई सुजानगढ़ को, बाल भारती नेउप्रावि नं. 35 को, उज्ज्वल उप्रावि सूरतपुरा ने उप्रावि खदाया को,बाबा सोमनाथ सरदारशहर ने मोतीसिंह राजगढ़ को उप्रावि हामूसर ने उप्रावि नं. 6 को पराजित कर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here