
कस्बे के नागरिकों ने राज्यपाल के नाम कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर प्रशासन द्वारा छात्राओं, अभिभावकों तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं के विरूद्ध की जा रही है दमनात्मक कार्यवाही रोकने की मांग की है। युवक सेवा समिति महासचिव सुरेन्द्र भार्गव के नेतृत्व में लिायकत खां, रालोद प्रदेश सचिव इलियास खां, शैलेन्द्र लाटा, रिछपाल लाखन, कमल गोयतान, भुपेन्द्र, राजेश सुंगत, गणेशाराम जाट, जगदीशप्रसाद मेघवाल, कन्हैयालाल मेहरड़ा, आरीफ भाटी, राजकुमार भार्गव, सहित अनेक लोगों ने ज्ञापन में लिखा है कि राजकीय कनोई बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की द्वारा रिक्त पदों पर नियुक्तियों की वाजिब मांग प्रशासन द्वारा बार-बार की जाती रही है।
लेकिन प्रशासन द्वारा सुनवाई नहीं किये जाने पर आपणी योजना के शिलान्यास कार्यक्रम में पंहूचकर जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों से छात्राओं ने गुहार लगाई। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि प्रशासन अपनी अर्कमण्यता और उपेक्षा की लीपा पोती करने के प्रयास में जांच के बहाने छात्राओं, अभिभावकों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के विरूद्ध दमनात्मक कार्यवाही पर उतारू है। ज्ञापन में आरोप है कि राजकीय कनोई बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत सैंकड़ो छात्राओं व अभिभावकों को जांच के बहाने पढ़ाई छोडऩे अथवा मंहगे निजी शिक्षण संस्थान में प्रवेश के लिए प्रशासन द्वारा मजबूर किया जा रहा है।