पांच दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव आज से शुरू

स्थानीय श्री सिद्धी गणेश मंदिर में पांच दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव आज से शुरू। श्री सिद्धी गणेश सेवा समिति द्वारा कार्यकर्ताओं की अलग अलग टीमें गठित की। समिति के प्रवक्ता भागीरथ करवा ने बताया कि 17 सितम्बर को पंडित सोमदत्त दाधीच द्वारा मूर्ति स्थापना करवाई जायेगी। 18 सितम्बर को गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर विशाल जागरण का आयोजन होगा जिसमें आस्था म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार योगेश चतुर्वेदी, मनोहर पुजारी, नोरतन पारीक, पवन पुजारी, सीमा मिश्रा द्वारा विभिन्न भजनों की शानदार प्रस्तुति दी जायेगी। 19 सितम्बर को दोपहर 12 बजे गणेश जी का जन्मोत्सव मनाया जायेगा। 20 सितम्बर रात्रि को अंगारा नृत्य एवं भजनो का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा तथा 21 सितम्बर को पूर्णाहूति एवं मूर्ति विर्सजन किया जायेगा। गणेश चतुर्थी महोत्सव को लेकर अरविन्द सोनी, मदन भामा, नन्दकिशोर जांगीड़, कानाराम स्वामी, सुरेश अरोड़ा, राहुल शर्मा, रवि दाधीच, मुकेश मुदड़ा, गोपाल प्रजापत, रमेश स्वामी, गोपाल कठातला, भरत सारड़ा,संजय पंवार सहित अनेक कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here