स्थानीय जलदाय विभाग कार्यालय के पास स्थित श्री सिद्धि गणेश मन्दिर में आयोजित गणेश महोत्सव के तहत मंगलवार रात्री को आयोजित भजन संध्या का आगाज आस्था म्युजिकल ग्रुप के नोरतन पारीक एवं योगेश चतुर्वेदी ने गणेश वन्दना द्वारा किया। श्री सिद्धि गणेश सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित गणेश महोत्सव में आयोजित भजन संध्या में सालासर के मनोहर पुजारी व पवन पुजारी की जुगलबंदी ने माहौल को गणेशमय बनाते हुए श्रृद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया। प्रदेश की प्रसिद्ध लोकगीत कलाकर सीमा मिश्रा ने यशमति मैया से बोल नन्दलाल व सत्यम् शिवम् सुन्दरम् की शानदार प्रस्तुतियां देकर गणेश भक्तों को रिझाया।
गणेश चतुर्थी के दिन बुधवार सुबह 5 बजे गणेश जी का दुग्धाभिषेक प्रारम्भ किया गया, जो दोपहर 11.15 तक अनेक गणेश भक्तों ने दुग्धाभिषेक कर पुण्य लाभ कमाया। दुग्धाभिषेक के पश्चात भगवान गणेश जी के 51 किलो केक का भोग लगाया गया, जिसका महाप्रसाद वितरण दिनभर होता रहा। गणेश महोत्सव का सफल बनाने में नन्दकिशोर जांगीड़, गोपाल प्रजापत, दीपक भोजक, प्रहलाद प्रजापत, कानाराम स्वामी, हनुमान कठातला, अशोक चोटिया, सुरेश अरोड़ा, भागीरथ करवा सहित अनेक गणेश भक्तों का सहयोग रहा। इसी प्रकार अगुणा बाजार स्थित लक्ष्मीनाथ मन्दिर में गणेश महोत्सव के तहत प्रसाद स्वरूप 31 सवामणी के मोदक व लड्डू का भोग लगाया गया। बुधवार को बऊधाम के महन्त रतिनाथ जी महाराज ने गणेश जी व लक्ष्मीनाथ जी के धोक लगाई व पूजा-अर्चना की। रतिनाथ जी महाराज का मन्दिर के पुजारी व गणेश महोत्सव कार्यक्रम के संयोजक नरेन्द्र भारती, चण्डीप्रसाद मिश्र, आनन्दमंगल मिश्र ने माला पहनाकर स्वागत किया व महाराज का आर्शीवाद लिया। इससे पूर्व मंगलवार रात्री को आयोजित भजन संध्या में फतेहपुर पवन कुमार एण्ड पार्टी ने भजनों की प्रस्तुतियां दी।
सालासर के बाबूलाल पुजारी, नरोतम पुजारी, विजयकुमार पुजारी, राजेश मिश्रा, अनिल मिश्रा, ओमप्रकाश मिश्र, भवानीशंकर मिश्र, हरिश, रामरतन मिश्र, हनुमान झिकनाडिय़ा, विकास शर्मा, मुकुल मिश्रा, वैभव माटोलिया, कालू नाई, प्रहलाद नाई, राजकुमार शर्मा, खींवाराम चौधरी सहित अनेक गणेश भक्तों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। भजन संध्या में पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, बुद्धिप्रकाश सोनी, वैद्य भंवरलाल शर्मा, शैलेन्द्र लाटा, सुभाष ढ़ाका आदि सहित अनेक लोगों ने भजनों का आनन्द लिया। बुधवार शाम को लक्ष्मीनाथ मन्दिर से शोभायात्रा निकाली। जिसमें परमेश्वरलाल मंगलुनिया व नरेन्द्र भारती, कमल मिश्र रथ पर सवार थे। शोभायात्रा में शिव, पार्वती व गणेश जी की झांकियां सजाई गई। शोभायात्रा के दौरान महिलायें हरिकीर्तन करती हुई चल रही थी।