सिद्धी गणेश मंदिर भगवान गणेश मूर्ति की पुजा अर्चना

स्थानीय श्री सिद्धी गणेश मंदिर में सोमवार को पांच दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव आगाज मूर्ति स्थापन के साथ हुआ। मंदिर परिसर में प्रात:पंडित ज्ञानप्रकाश शास्त्री व सोमदत्त दाधीच ने पुजा अर्चना कर गणेश जी मूर्ति की स्थापना की। आरती में अरविन्द सोनी, मदन भामा, नन्दकिशोर जांगीड़, कानाराम स्वामी, सुरेश अरोड़ा, राहुल शर्मा, रवि दाधीच, मुकेश मुदड़ा, गोपाल प्रजापत, रमेश स्वामी, गोपाल कठातला, भरत सारड़ा,संजय पंवार सहित अनेक भक्तो ने भाग लिया।

इसी प्रकार सूर्य भगवान मंदिर के पिछे गणेश चतुर्थी महोत्सव का आगाज शोभायात्रा वेंकटेश्वर मंदिर से निकाल कर आयोजन स्थल पर पर पहुंची। शोभायात्रा में कलाकारो द्वारा विभिन्न आकर्षक झंाकिया निकाली गई। महिलाएं हरिकिर्तन करती हुई सर पर कलश रखकर शोभायात्रा में भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here