स्थानीय श्री सिद्धि गणेश मन्दिर परिसर में गत दिवस श्री सिद्धि गणेश सेवा समिति की बैठक अध्यक्ष अरविन्द सोनी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें गणेश चतुर्थी महोत्सव 2012 के पांच दिवसीय कार्यक्रम की विस्तृत चर्चा की गई। गणेश महोत्सव के तहत आगामी 17 सितम्बर को गणेश मुर्ति स्थापना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा। मूर्ति स्थापना के पश्चात नित्य पूजा एवं आरती होगी। तत्पश्चात रात्री 8 बजे से सुन्दरकाण्ड पाठ होगा। जिसमें छापर के मनोज शर्मा अपनी पार्टी के साथ प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम की तैयारियों के लिए सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। बैठक में कोषाध्यक्ष मदनलाल भामा, सुरेश अरोड़ा, रमेश स्वामी, गोपाल कठातला, गोपाल प्रजापत, कानाराम स्वामी, राहुल शर्मा, लाला प्रजापत, संजय पंवार, संजय आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रवक्ता भागीरथ करवा ने दी।