डीजल व रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि एवं एफडीआई के विरोध में भाजपा सहित सभी विपक्षी पार्टियों द्वारा घोषित बंद के आह्वान पर गुरूवार को सुजानगढ़ ऐतिहासिक बंद रहा। रसोई गैस व डीजल की कीमतों में वृद्धि तथा खुदरा व्यापार में विदेशी निवेश को मंजूरी के विरोध में कस्बे में चाय-पानी की दुकाने तक बंद रही। लोग चाय पीने के लिए दुकाने तलाशते रहे, लेकिन पूरे दिन में चाय -पानी की एक भी दुकान खुली नहीं मिली। भाजपा कार्यकर्ता गुरूवार सुबह से ही पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल व पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में बाजार बंद करवाने में जुट गये, लेकिन कस्बे के बाजार स्वत:स्फूर्त ही बंद थे, जिससे भाजपाईयों को बाजार बंद करवाने की मश्कत नहीं करनी पड़ी।
पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल व अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गणेश मण्डावरिया के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने वेंकटेश्वर मन्दिर से रैली निकाली। रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार विरोधी नारे लगाते हुए चल रहे थे। वेंकटेश्वर मन्दिर से रवाना हुई रैली मुख्य बाजारों से होते हुए उपखण्ड कार्यालय पंहूची। जहां पर तहसीलदार मूलचन्द लुणियां को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर रसोई गैस व डीजल की कीमतों की वृद्धि वापस लेने व एफडीआई पर रोक लगाने की मांग की। पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल के साथ बुद्धिप्रकाश सोनी, वैद्य भंवरलाल शर्मा, हेमराज माली, प्रहलाद जाखड़, गंगाधर लाखन, पार्षद एड. बादल सोनीवाल, पार्षद विरेन्द्र प्रजापत, नोरतनमल बागड़ा, सांवरमल अग्रवाल, पार्षद पवन चितलांगिया, पार्षद मनीष गोठडिय़ा, महेन्द्र डूखिया, गणपतदास स्वामी, नगरपालिका उपाध्यक्ष सैयद गौरी, युसुफ गौरी, सीताराम सामरिया, भंवरलाल गिलाण, अंजनीकुमार रांकावत, मदनलाल सैन, नीलम जैन, खुशीराम चान्दरा, पार्षद हाकम अली खां, सुनील सियोता, कालू तेजस्वी, गोपाल सोनी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता रैली में शामिल थे।
इसी प्रकार समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र भार्गव, राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव इलियास खां, सुजलांचल मंच के एड. तिलोक मेघवाल, सपा महासचिव कमल कुमार पारीक, सपा के तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में विजयसिंह गिडिय़ा, सांवतसिंह, मूलचन्द रैगर, नरेन्द्र गुर्जर, एड. बाबूलाल बोहरा, एड. कमल गोयतान, एड. राजाराम बोहरा सहित अनेक लोगों ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार मूलचन्द लुणियां को ज्ञापन सौंपकर डीजल व रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि वापस लेने एवं एफडीआई पर रोक लगाने की मांग की है।