केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं डीजल व रसोई गैस के दामों में वृद्धि तथा खुदरा व्यापार में विदेशी निवेश को मंजूरी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आज गुरूवार को भारत बंद के तहत सुजानगढ़ बंद की घोषणा की गई है। पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल के आवास पर हुई बैठक में कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार की नीतियों को जनविरोधी करार देते हुए कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए बंद को सफल बनाने की अपील आमजन से की।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष डा. विजयराज शर्मा, नगरपालिका उपाध्यक्ष सैयद गौरी, राजकुमार दाधीच, वैद्य भंवरलाल शर्मा, बुद्धिप्रकाश सोनी, प्रहलाद जाखड़, पार्षद एड. बादल सोनीवाल, पार्षद हाकम अली, मनीष गोठडिय़ा, नीलम गंगवाल, हेमराज माली, बाबूलाल माली, महेश जोशी, सुफी सुल्तान, गंगाधर लाखन, सुनील सियोता, सीताराम सामरिया, रूपाराम गुलेरिया, शैलेन्द्र लाटा, सुभाष ढ़ाका, मजीद खां धोलिया, कन्हैयालाल सिंगोदिया, टैम्पो युनियन के लाल मोहम्मद लीलगर सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसी प्रकार भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष जंवरीमल बागड़ी व देहात अध्यक्ष गणपतराम डोकीवाल ने केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों, कार्यालयों व संगठनों से बंद का समर्थन करने की अपील की है। पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी बंद के दौरान शांति बनाये रखने एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने की अपील की है।