गधो की दौड़ लगाकर मुक प्राणी को यातना देने के आरोप में दो जनो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एएसआई इलियास खां ने बताया कि पडि़हारा से लाडनूं तक गधो की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित कि जा रही थी जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर पशु कु्ररता अधिनियम के तहत बाबू पुत्र अयुब तेली निवासी लाडनूं , इमरान पुत्र मोहम्मद अली निवासी लाडनूं को गिरफ्तार कर पशुओं के साथ कर रहे मारपीट, यातनाएं से पशुओं को आजाद करवाया।