डीजल-पेट्रोल व रसोई गैस की मूल्य वृद्धि के विरोध में पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल के नेतृत्व में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने उपखण्ड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौपकर बढी दरो को वापिस करवाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि सरकार द्वारा डीजल पर पांच रूपये प्रति लीटर व रसोई गैस 385 से 750 रूपये की बढोतरी करना महंगाई से त्रस्त जनता पर भारी कुठाराघात करना है। उन्होने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर बढी हुई दरो को ेवापिस करवाने की मांग की है। इस मौके परअध्यक्ष मंजूदेवी सामरिया, यशोदा माटोलिया , बुद्धिप्रकाश सोनी सहित अनेक महिला कार्यकर्ता उपस्थित थी।