कस्बे के धिंगानिया बास मौहल्ले में स्थित मदीना मस्जिद में गुलाम ए मुस्तफा नौजवान कमेटी द्वारा आयोजित दंत रोग परामर्श शिविर का उद्घाटन कांग्रेस कमेटी के जिला प्रवक्ता मो. इदरीश गौरी ने फीता काटकर किया। शिविर के उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत एएसपी रामपाल स्वामी मो. बिलाल खोखर ईंयारावाले, मा् दाऊद अली काजी थे। वार्ड नं. 8 के रजा चौक में स्थित मदीना मस्जिद में आयोजित शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ डा. राकेश शर्मा ने समाचार लिखे जाने तक करीब 250 रोगियों की जांच कर उन्हे उचित परामर्श दिया।
इस अवसर पर मो. हारून बेहलीम, लीलगरान कमेटी सदर मो. सफी खिलजी, मो. अयुब गौरी, फकरूद्दीन टाक, मंगतुद्दीन शहरवाला, उमरदीन टाक, साजिद पंवार, चांद मोहम्मद बेहलीम, युसुफ जोधपुर वाले, मो. खालिद आजाद, अब्दुल मजीद मुईनुदीन, अब्दूल सकूर, मो. राशिद, असलम पंवार, मो. अख्तर सहित अनेक लोग उपस्थित थे। शिविर में मो. सहाबुदीन गौरी, मुन्शी पंवार, हारून खुडि़का, मा. दाऊद अली काजी, रामनिवास ने अपनी सेवायें दी।