क्षेत्र के अलग अलग थानो में एक महिला व पुरूष के डूबने से मृत्यु होने के समाचार मिले है। पुलिस सुत्रो के अनुसार सांडवा थाना क्षेत्र के ग्राम जीली के भगवानाराम पुत्र पन्नाराम जाति जाट ने रिपोर्ट दी कि मेरा भतीजा रामप्रताप पुत्र अमराराम 25 कल शाम को गांव में बने सार्वजनिक तालाब से पानी निकालते समय पैर फिसलने से तालाब में गिर गया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इसी सालासर थाना क्षेत्र के ग्राम पार्वतीसर की रोही के खेत में बने कुण्ड में दीपा पत्नी पप्पुराम निवासी पार्वतीसर गिरने से उसकी मृत्यु हो गई।
इस आशय की रिपोर्ट हनुमानाराम पुत्र रेवन्तराम जाति मेघवाल ने देकर पुलिस को बताया कि पप्पुराम की पत्नी खेत मे रहती थी शनिवार सुबह कुण्ड से पानी निकालते समय पप्पुराम की पत्नी क ा पैर फिसल गया जिससे वह कुण्ड में गिर गई ओर उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतको का अलग अलग पोस्टमार्टम करवाकर लाश परिजनो को सुपुर्द कर दी।