विद्या भारती राजस्थान की राज्य स्तरीय प्रतियोंगिताएं सोमवार को सम्पन्न हुई। श्री राम गोपाल गाड़ोदिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय बॉलीबाल, बास्केटबाल, थ्रो बाल प्रतियोगिता में प्रदेश की 20 टीमों के 300 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के संयोजक जितेन्द्रसिह भदौरिया ने बताया कि बास्केटबाल 17 व 19 वर्ष वर्ग में जयपुर प्रांत प्रथम, जोधपुर प्रांत द्वितीय स्थान पर रहा।
इसी प्रकार 14 वर्ष प्रतियोगिता में चित्तौड़ प्रांत प्रथम व जोधपुर प्रांत द्वितीय रहा। भदौरिया ने बताया कि बॉलीबाल प्रतियोंगिता में 17 व 19 वर्ष में जयपुर प्रांत प्रथम, जोधपुर प्रांत द्वितीय रहा। वही 14 वर्ष वर्ग में शाहपुरा चित्तौड़ प्रथम व जयपुर प्रांत द्वितीय रहा। उन्होने बताया कि थ्रो बाल प्रतियोगिता में 17 वर्ष वर्ग में चित्तौड़ प्रथम व जयपुर प्रांत द्वितीय स्थान पर रहा। उन्होने बताया कि जयपुर प्रांत की अधिकांश टीमें में मेजबानी रामगोपाल गाड़ोदिया उच्च माध्यमिक विद्यालय सुजानगढ ने की। प्रतियोगिता में प्रथम रहने वाली टीमें अक्टुम्बर माह में राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़, कानपुर व वृंदावन मथुरा जायेगी।