राजकीय ज्ञानीराम हरकचंद सरावगी महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष हितेश जाखड़ के नेतृत्व में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कोयला घोटाला के विरोध में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय को सांकेतिक बंद करवाया। छात्राओं व एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी करते हुए घोटाले से जुड़े लोगो से इस्तीफे की मांग की।
जरिये एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक हाइवे जाम किया। इस मौके पर छात्र नेता सुनील पटेल, विजय चौहान, सौरभ पीपलवा, कैलाश बीरड़ा, अर्जुन घोटिया, प्रवीण जडिय़ा, इमरान खान, बजरंग, रिछापाल बिजारणियां, श्याम सारस्वत, मदन मेघवाल , राहुल पारीक, दिलीप स्वामी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।