कल रविवार को आपणी योजना के द्वितीय फेज का शिलान्यास मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया जायेगा। शिलान्यास समारोह के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल ने बताया कि 23 सितम्बर रविवार को सुबह साढ़े नौ बजे छापर रोड़ स्थित कोठ्यारी कुंज के पास मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आपणी योजना के द्वितीय फेज का शिलान्यास करेंगे। मेघवाल ने बताया कि शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता केन्द्र सरकार में मंत्री मुकुल वासनिक करेंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. चन्द्रभान, प्रदेश सरकार में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिक मंत्री डा. जितेन्द्रसिंह, जिला प्रभारी एवं कृषि विपणन राज्य मंत्री गुरमीतसिंह कुन्नर तथा राज्यसभा सांसद नरेन्द्र बुडानिया होंगे।
GAHLOT JINDA BAD