प्रस्तावित मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। आगामी 23 सितम्बर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोठ्यारी कुंज स्थित आपणी योजना के द्वितीय चरण का शिलान्यास करेगें। मुख्यमंत्री एक दिवसीय प्रवास की तैयारियो को लेकर रविवार को जय निवास पर पूर्व शिक्षामंत्री व विधायक मा.भंवरलाल मेघवाल ने ग्रामीण क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर विभिन्न तैयारियों की जिम्मेदारियां सौपी। मेघवाल ने प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चूरू जिले की रतनगढ व सुजानगढ की जनता को मिठे पानी की सौगात 800 करोड़ रूपये के तौर पर बजट में की गई घोषणा की क्रियान्विति पर शिलान्यास करने पहुंच रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्वागत की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि इस क्षेत्र की सबसे बड़ी पानी की समस्या का निदान आपणी योजना से शीघ्र होने की सम्भावना प्रबल हो गई है।
जिसके परिणाम स्वरूप कोठ्यारी कुंज स्थित पानी के स्टोरेज का निर्माण शुरू हो चुका है। इस योजना से पांच शहर व ढाई सौ से अधिक गांव व ढाणियां लाभान्वित होगी। जिप सदस्य व पूर्व प्रधान पुसाराम गोदारा ने क्षेत्रीय विधायक की कार्यप्रणाली की तारिफ करते हुए कहा कि मा.भंवरलाल मेघवाल पानी के क्षेत्र में एक भागीरथ बनकर आये है वर्षो से चली आ रही समस्या का समाधान करने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह 800 करोड़ रूपये की योजना स्वीकृत करवाना बहुत पड़ा कार्य है। लोग इस योजना को सदैव याद रखेगे। राधेश्याम अग्रवाल ने योजना की पृष्टभूमि पर प्रकाश डालते हुए क्षेत्रीय विधायक व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मोहम्मद इदरीश गौरी,जिप सदस्य लक्ष्मीनारायण स्वामी,भागीरथ डूकिया,पंस सदस्य नानूराम ढ़ाका,प्रह्लाद सैन,रामावतार मंगलहारा,सोहनराम लोहमरोड़,कानाराम ढिढारिया,,विमल जेदिया,विद्याधर बेनीवाल,केसराराम गोदारा,नारायण सिंह मूंधड़ा,सुरजाराम ढ़ाका, शिवकरण गोदारा , कन्हैयालाल शर्मा, शोभासर सरपंच लक्ष्मीनारायण मेघवाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य करणाराम मेघवाल, राजेन्द्रसिह, मालाराम शेरडिय़ा, सुखराम गोदारा, श्याम लाल झींझा, अमराराम सिहाग, हीरालाल गोदारा, खेताराम जाखड़, भंवरलाल गेणा, अमरारा मेघवाल, भंवरसिह, अमरसिह, सोहरलाल ढाका, जैसाराम प्रजापत, भागीरथ गुरू, हीरालाल मेघवाल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।