खबरेंसुजानगढ़ छेड़छाड़ का मामला दर्ज By Zishaan Bhati - September 10, 2012 कस्बे के एक निजी चिकित्सालय में एएनएम का कार्य कर रही साण्डवा निवासी व हाल ढ़णी निमड़ा निवासी नर्स ने स्थानीय पुलिस थाने में आबसर निवासी किशनाराम जाट के खिलाफ हाथ पकड़कर बदतमीजी व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।