अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के द्वारा राष्ट्रीय अभियान के तहत दानचंद इन्द्रादेवी कोठारी की स्मृति में उनके पुत्र निर्मल कोठारी के आर्थिक सौजन्य से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 125 युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारम्भ सीएमएचओं डॉ. अजय चौधरी, थानाप्रभारी रामप्रताप विश्रोई, महन्त कानपुरी महाराज, शासन गौरव साध्वी राजीमती के सानिध्य में हुआ। डॉ. अजय चौधरी ने कहा कि रक्तदान महादान है किसी के जीवन बचाने में रक्त का दान महत्व रखता है।
पुनित कार्यो में भागीदार बनकर इस प्रकार के आयोजनो से लोगो के लिए काफी उपयोगी साबित हो। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ताराचंद रामपुरिया , थानाप्रभारी रामप्रताप विश्रोई ने शिविर की भूरि-भूरि प्रशंसा की। साध्वी राजीमती, कानपुरी महाराज ने भी विचार प्रकट किए। अतिथियों का स्वागत अजय चौरडिय़ा, धमेन्द्र फुलफगर, जिनेन्द्र बैद, संजय बोथरा, कुलदीप बाघरेचा, सुरेन्द्र चौरडिय़ा ने माल्यार्पण व शॉल ओढाकर किया। इस अवसर पर सुनिल डोसी, मनीष डोसी, सुशील लुणिया, राजेन्द्र फुलफगर, संदीप डोसी, अरविन्द भंसाली सहित अनेक लोग उपस्थित थे।