रक्तदान शिविर रविवार को

डेस्टीनेशन होप एवं दुर्लभ जी हॉस्पीटल जयपुर के द्वारा कल रविवार को स्थानीय विश्वकर्मा भवन में संत कानपुरी जी महाराज के सानिध्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। संगठन के स्थानीय प्रतिनिधि मुरली मनोहर शर्मा और मनोज दाधीच ने बताया कि शिविर का समापन समारोह एवं सगोष्ठी रविवार को शाम चार बजे आयोजित की जायेगी। समारोह की अध्यक्ष मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय चौधरी करेंगे तथा मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डा. मीना शर्मा होंगी। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि सोना देवी सेठिया कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या सन्तोष व्यास एवं प्रगति प्रसार अधिकारी विद्याद्यर पारीक होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here