भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के शहर संयोजक वैद्य भंवरलाल शर्मा ने पार्टी के प्रति निष्ठा रखने वाले कार्यकर्ताओं एवं आम जन से पार्टी का सक्रिय सदस्य बनने की अपील की है। शर्मा ने बताया कि पार्टी के पुराने सदस्य, गत तीन वर्षों से जो सक्रिय भुमिका निभा रहे हैं वे दो सौ रूपये का सदस्यता शुल्क जमा कराकर 30 सितम्बर तक भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। जिला संयोजक बुद्धिप्रकाश सोनी के नेतृत्व में अब्दूल सबूर बेहलीम, युसुफ गौरी, महेश जोशी, वैद्य घेवरचन्द गुर्जर, खुशीराम चान्दरा, राजकुमार तंवर, गणेश मण्डावरिया, पवन महेश्वरी, एड. बादल सोनीवाल, मनोज पारीक, लीलाधर खण्डेलवाल, सैयद गौरी, मदनलाल सैन, गंगाधर लाखन, सुनील सियोता, महेश पारीक, रूपाराम गुलेरिया, विरेन्द्र प्रजापत, मनीष गोठडिय़ा, अंजनीकुमार रांकावत, अमरचन्द भाटी, हाकम अली, राजकुमार दाधीच, प्रहलाद जाखड़, आबिद अली खिची, विजयसिंह बोरड़, हेमराज माली, बाबूलाल यादव सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता सक्रिय सदस्यता अभियान में सहयोग कर रहे हैं।