गोपालपुरा मार्ग शिव बाड़ी के पास गत रात्रि को अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार के टक्कर मारी जिससे मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मृत्यु हो गई। पुलिस सुत्रो के अनुसार हीरूखां पुत्र जमालखां वार्ड न. 25 सुजानगढ ने पुलिस को सूचना दी कि मेरा सगा उस्मान उर्फ भंवरूखां पुत्र आलमअली निवासी नागौर बीदासर से नागौर जा रहा था कि गोपालपुरा रास्ते पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी जिससे वह घायल हो गया। घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल में भर्र्ती करवाया जहां उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर लाश परिजनो को सुपुर्द कर दी।