भगतसिंह की जयन्ति मनाई

कस्बे की विभिन्न संस्थाओं द्वारा शहीद-ए-आजम भगतसिंह की जयन्ति मनाई गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थानीय ईकाई द्वारा सुजला महाविद्यालय में वृक्षारोपण किया गया। व्याख्याता अमृत कौर के सानिध्य में महाविद्यालय परिसर में वट-वृक्ष का पौद्या लगाया गया। इस अवसर पर एबीवीपी के नगर मंत्री निर्मल कुमार तंवर, सहमंत्री अक्षय पारीक, तहसील प्रमुख विकास चौहान, महेन्द्र सांखला, केसरीचन्द फलवाडिय़ा, संदीप बाकोलिया, अशोक, बनवारीलाल तंवर, राहूल डाबरिया, सोनू माली, शुभम्, मनोज डाबरिया आदि उपस्थित थे। इसी प्रकार आर्यन एकेडमी में निदेशक तपन जैन ने शहीदे आजम भगतसिंह के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को भगवती प्रसाद सोनी, ललित कुमार अग्रवाल ने सम्बाधित किया। इस अवसर पर पीयूष गंगवाल, मनीष जैन, नीतू जैन, साजिद अली, धर्मचन्द पाटनी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here